Subscribe Us

Header Ads

बैंक खाते से उड़ा दिए पैसे, KYC के नाम पर 'बड़ा खेल' ( जानकरी ही जीवन है )


बैंक खाते से उड़ा दिए पैसे, KYC के नाम पर 'बड़ा खेल'

शातिर हैकर आजकल यूजर्स के साथ KYC वैलिडेशन के नाम पर जालसाजी कर रहे हैं। ये हैकर यूजर को SMS भेजकर बताते हैं कि उनके वॉलिट और KYC की वैलिडिटी एक्सपायर होने वाली है। ये सारा खेल एक ऐप के जरिए हो रहा है।

             

तेजी से बढ़ रहा है ऑनलाइन ठगी का मामला

बैंक से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले में Buxar (Rasen) बक्सर (रसेन) में रहने वाले एक युवक के खाते से 64000 रुपये की ठगी , पुणे के एक 61 साल के बुजुर्ग से शातिर हैकर्स ने 1.11 लाख रुपये की ठगी कर ली। शनिवार को हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हैकर्स ने SMS के जरिए एक फर्जी नंबर पर कॉल करके  KYC अपडेट और एक्सटेंड कराने का झांसा दिया था। शुक्रवार को भी एक ऐसी ही जालसाजी हुई थी जिसमें एक व्यक्ति के खाते से 1,96,393 रुपये चोरी कर लिए गए।

यहां तक की आज कल 3rd Party  द्वारा पैसे लेन-देन में भी ठगी हो रही है जैसे (Google Pay,Phone Pay Apps)  के माध्यम से |

बस आप लोगो हमेशा सचेत और एक्टिव रहने की जररूत है,खास करके पैसे के मामले के किसी पे भी  विस्वाश मत कीजिये क्युकी आज के समय में हमको सबसे ज्यादा खतरा दूसरे से नहीं है बल्कि अपनों से है| 



KYC एक्सपायर होने की वॉर्निंग


साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को SMS के जरिए -वॉलिट सेक्शन के KYC के एक्सपायर होने की चेतावनी देते हैं। इसी एसएमएस में हैकर्स एक नंबर भी देते हैं जिसपर कॉल करके KYC एक्सटेंड करने के लिए कहा जाता है। इन दोनों बैंक ग्राहकों को शातिर हैकर्स ने बड़ी चालाकी से अपने जाल में फंसा कर उनके बैंक के डीटेल्स निकाले और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।



ऐप से हुई जालसाजी


इस पूरी जालजासी के लिए हैकर्स ने अपने शिकार को 'Quick Support App' नाम का एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा था। इसी ऐप की मदद से साइबर क्रिमिनल्स ने दोनों बैंक ग्राहकों के खाते से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए। इस तरह के फ्रॉड आजकल तेजी से बढ़ रहे हैं। इसीलिए यहां हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बाते बता रहे हैं ताकि आप इन हैकर्स के जाल में फंसे।

 



इन बातों का रखें ध्यान:



फर्जी कॉल और एसएमएस से अलर्ट
यूजर्स को शिकार बनाने के लिए ये हैकर सबसे पहले कॉल करके वॉलिट या KYC के इनवैलिड होने की बात करते हैं। हैकर्स यूजर को विश्वास दिलाते हैं कि ऑनलाइन वैलिडेशन से इसे फिर से ऐक्टिव किया जा सकता है।

करें कोई ऐप डाउनलोड
जालसाज अपने KYC और वॉलिट वैलिडेशन के लिए यूजर को एककास ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। हैकर्स यूजर को समझाते हैं कि इस ऐप के जरिए उन्हें KYC वैलिडेशन के लिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइडेंस दी जाएगी। ऐप के इंस्टॉल होने के बाद हैकर्स यूजर के फोन की स्क्रीन को देख सकते हैं।

पैसे ट्रांसफर का खेल
ऐप इंस्टॉलेश होने के बाद सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इसके लिए ये हैकर यूजर को वॉलिट में छोटा टोकन अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। ऐसा करने के दौरान ये हैकर यूजर के पासवर्ड और दूसरे डीटेल्स की चोरी कर लेते हैं।

बड़ा अमाउंट कर लेते हैं ट्रांसफर
हैकर यूजर के इसी बैंक डीटेल का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। ट्रांजैक्शन से पहले यूजर के नंबर पर जो ओटीपी आता है, उसे ये साइबर क्रिमिनल्स ऐप के जरिए देख लेते हैं और मिनटों में पैसे किसी अनजान अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ