Subscribe Us

Header Ads

चहरे पे दाग धब्बो से छुटकारा----Jaankari Hi Jiwan Hai\--(SYN)



चहरे पे दाग धब्बो से छुटकारा (Home Remedies to Get Rid of Pimple Marks)

आजकल पिम्पल्स की समस्या बहुत आम होगी है। ज्यादातर इस पीढ़ी के लोग इस समस्या को झेल रहे है। कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और तरह-तरह की दवाईया इस्तेमाल करते है परन्तु इससे कम होने की जगह पिम्पल बढ़ जाते है। आज हम आपके लिए लाये है कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप कुछ ही समय में पिम्पल से आसानी से छुटकारा पा सकते है और अपनी हेल्थी और ग्लोइंग स्किन सबको दिखा है। नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करे और पिम्पल की समस्या से छुटकारा पाए।

1. एलो वेरा



पिम्पल मार्क्स के लिए एलो वेरा बहुत ही फायदेमंद है। इसके जेल को चेहरे पर लगाने से आपके पिम्पल कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाते है। एलोवीरा का जूस भी हमारी स्किन और बॉडी के लिए बहुत लाभदायक है।एलो वेरा के पत्ते में से जो जेल निकलता है वो हमारी स्किन का ध्यान रखता है और हमे पिम्पल से छुटकारा दिलाता है।

2. स्टीम बाथ

स्टीम यानीकि भाप यह भी हमारी स्किन और पिम्पल्स के लिए बहुत लाभदायक है। पूरे दिन की धुल मिट्टी, चेहरे के कील मुहासे और निशान सभी भाप लेने से ख़त्म हो जाते है। पानी को हल्का गरम करे और उसकी स्टीम ले आपको पिम्पल्स में आराम मिलेगा। अगर आप चाहे तो गरम पानी में थोड़ा निम्बू भी डाल सकती है इससे असर जल्दी होगा और आपका चेहरा निखर जाएगा।

3. गुलाब जल

गुलाब जल से चेहरे पर ग्लो आता है और पिम्पल्स भी दूर हो जाते है। गुलाब जल को आप दो तरीको से लगा सकते है पहला गुलाब जल में निम्बू डालकर लगाए इससे चेहरे की गन्दगी साफ हो जाएगी दूसरा काली मिर्च के कुछ दानो को पीसकर गुलाब जल में मिला ले और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाए सुबह ताज़े पानी से चेहरा साफ करले पिम्पल की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

4. बेसन

पिम्पल से छुटकारा पाने का एक देसी तरीका है बेसन। बेसन में हल्दी और थोड़ा निम्बू डालकर एक पेस्ट बनाए और उसे चेहरे पर लगाए कुछ देर बाद चेहरा सादे पानी से साफ करदे आपकी पिम्पल की समस्या दूर हो जाएगी। अगर आप चाहे तो बेसन में दही मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते है इससे पिम्पल के साथ साथ आपकी झुर्रियो की समस्या भी दूर हो जाएगी और आपका चेहरा खिल जाएगा।


5. मुल्तानी मिटटी का पैक

मुल्तानी मिटटी के पैक को लगाने से पिम्पल के साथ चेहरे के दाग, धब्बे, डार्क सर्कल, मुहासे, कील सभी दूर हो जाती है। यह एक रामबाण इलाज है। गर्मियों के मौसम में मुल्तानी मिटटी का पैक लगाए और कुछ देर बाद साफ पानी से धो ले आप फ्रेश फील करेंगे और आपके पिम्पल भी दूर हो जाएंगे। अगर आप चाहे तो मुल्तानी मिटटी का पैक बनाते समय उसमे गुलाब जल भी डाल सकते है यह हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।


ऊपर दिए गए सभी तरीके आपको पिम्पल से छुटकारा पाने में जरूर मदद करेंगे। इन तरीको के अलावा और भी कुछ टिप्स है जिन्हें फॉलो करके आप पिम्पल्स से बच सकते है जैसे-

1.  रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करे।

2.  फ़ास्ट फ़ूड से परहेज करे और हेल्थी फ़ूड खाए साथ ही अपने आहार में फ्रूट्स का सेवन ज्यादा करे।

3.  तरह तरह की क्रीम और प्रोडक्ट अपने चेहरे पर इस्तेमाल ना करे।

4.  कही भी बाहर से आने के बाद हमेशा अपने चेहरे को साफ पानी से धोए जिससे चेहरे पर गन्दगी जमा ना हो।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ