Subscribe Us

Header Ads

प्रवासी श्रमिकों के (बिहार तैयार)


प्रवासी श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र सरकार जितनी चाहे ट्रेनें भेजे, बिहार तैयार :

मुख्य सचिव

corona lockdown  shramik special train

बिहार ने स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी श्रमिकों के लिए जितनी ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है। बिहार तैयार है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिहार के प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से भेजे जाने के संबंध में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार का निर्णय है कि दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के सभी इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा। 
महाराष्ट्र सरकार प्रवासी बिहारियों को वहां से बिहार भेजने के लिए जितनी संख्या में ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है। यह भी कहा है कि अभी महाराष्ट्र सरकार द्वारा 24 ट्रेनों को बिहार भेजे जाने की सूचना दी गई है। अगर वह इससे ज्यादा ट्रेनें भी भेजना चाहती है तो भेजे। हम पूरी तरह तैयार हैं।  बुधवार को 117 ट्रेनों के माध्यम से एक लाख 93 हजार लोग बिहार आएंगे। मंगलवार को 109 ट्रेनों से एक लाख 80 हजार लोग पहुंचे। 25 मई तक 1026 ट्रेनों से 15 लाख लोग आ चुके हैं। इनमें गुजरात से 200 ट्रेनों से दो लाख 96 हजार और महाराष्ट्र से 130 ट्रेनों से एक लाख 94 हजार लोग आ चुके हैं। 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरवरी, मार्च और अप्रैल में भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए 730 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इनमें अभी तक 11.56 लाख किसानों के खाते में कुल 403 करोड़ कृषि इनपुट अनुदान के रूप में भेज दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 4.26 लाख योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसके तहत तीन करोड़ 46 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। 

तीन मई बाद आने वाले 1900 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि तीन मई के बाद आने वालों में 1900 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से राज्य में 14 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना से 14 वीं मौत नालंदा जिले के निवासी की हुई है। 

पटना जंक्शन: स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों

की कैमरे से होगी स्क्रीनिंग

corona lockdown patna bihar

पटना जंक्शन पर यात्री स्पेशल ट्रेनों से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अब कैमरे से हो सकेगी। दानापुर रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि पटना जंक्शन पर कैमरे से यात्रियों की स्क्र्रींनग का ट्रायल हो चुका है। 

अभी राजेंद्र नगर से केवल एक यात्री स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसके सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने में तीन घंटे से अधिक का समय लग रहा है। ऐसे में अगर यात्री स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो जंक्शन पर इंफ्रा रेड थर्मामीटर से यात्रियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में देरी होगी। इससे बचने और एक से अधिक यात्री स्पेशल ट्रेन चलने पर यात्रियों की स्क्रीनिंग आसानी से करने के लिए रेलवे ने कैमरे से स्क्रीनिंग की योजना बनाई है। एक निजी कम्पनी ने जंक्शन पर कैमरा समेत ट्राई पॉड, ब्लैक बॉक्स और ज़रूरी सिस्टम लगाया है। कम्पनी ने जंक्शन पर रेल से जुड़े अधिकारियों को इस सिस्टम का डेमो भी दिया है।

दूर से ही पता चल जाएगा तापमान
इस सिस्टम में सभी काम ऑटोमेशन के जरिए होता है। इसमें ट्राई पॉड दो-दो कैमरे रखे होते हैं। यात्री के एक निश्चित दूरी में आने के बाद कैमरा उसके शरीर का तापमान व लिंग बता देता है। साथ ही इसमें एलईडी स्क्रीन पर जांच की गतिविधि भी दूर से रेलवे अधिकारी देख सकते हैं। रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि इस सिस्टम को केवल सूरज की किरणों से खतरा है। ऐसे में इसे उस जगह पर लगाये जाने की कवायद होगी, जहां सूर्य का प्रकाश किसी रूप में न पहुंचे।

अब दानापुर के बदले पाटलिपुत्र जंक्शन पर रूकेगी नई

दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन

corona lockdown patna bihar



नई दिल्ली से डिबूुगढ़ के लिए चलायी जा रही गाड़ी संख्या 02424/02423 स्पेशल ट्रेन 19 मई से  दानापुर स्टेशन पर नहीं रूकेगी। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अप व डाउन दोनों दिशा में अब यह  दानापुर के बदले पाटलिपुत्र जं. पर रूकेगी। ठहराव में यह परिवर्तन पटना जिला प्रशासन के अनुरोध पर लिया गया है।

नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन सुबह 4 बजकर 50 मिनट में  पाटलिपुत्र जं. पहुँचेगी और यहां से 4 बजकर 55 मिनट में डिब्रूगढ़ के लिए खुलेगी। वहीं डिब्रूगढ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन  रात्रि 9 बजकर 55 मिनट में पाटलिपुत्र जं. पहुंचेगी और रात्रि 10 बजे नई दिल्ली के प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर राजेश कुमार ने दी।

विदित हो कि प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए वर्तमान में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के लिए कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इनमें से कई श्रमिक स्पेशल दानापुर में भी रूक रही हैं । श्रमिक एक्सप्रेस और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल दोनों का ठहराव दानापुर में होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में कठिनाइयां आती थी । नतीजतन ठहराव में परिवर्तन से एक ओर जहां स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।

वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन सहित निर्धारित अन्य मानदंडों का अनुपालन सुगमतापूर्वक पूरा किया जा सकेगा ।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन : आज 40 विशेष ट्रेनों से बिहार आएंगे 60 हजार लोग


विभिन्न राज्यों से 60 हजार प्रवासी मजदूर शनिवार को 60 ट्रेन से बिहार पहुंचेंगे। शुक्रवार को भी 36 ट्रेनें बिहार पहुंची। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रयास तेज हुआ, जिस कारण इतनी अधिक संख्या में आगमन शुरू हुआ।

मकसद है कि जो भी बिहार आना चाहते हैं, उन्हें जल्द बुलाया जा सके। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जितनी देर तक लोग आते रहेंगे, कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ेगी।

सीनियर ऑफिसर हुए पॉजिटिव
सचिव ने कहा कि संक्रमण की स्थिति बढ़ रही है। सरकार द्वारा जारी सलाह का पालन सभी करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो दिनों पहले एक सीनियर ऑफिसर एक क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों से बातचीत की और वो भी पॉजिटिव हो गए। अगर बाहर से आने वाले लोग सीधे अपने गांव चले गए होते तो वे अपने परिवार को अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ