Subscribe Us

Header Ads

म्यूचल फंड और स्टॉक मार्केट मैं क्या फर्क है (Stock Market और Mutual Fund में कौन सा बेहतर होगा) जानिये पूरी जानकारी बिलकुल जीरो लेवल से; Jankari hi jiwan hai


Stock Market vs Mutual Fund | What is Difference Mutual Fund and Share Market Hindi

तो आज हम म्यूचल फंड और स्टॉक मार्केट मैं क्या फर्क है इसके ऊपर बात करेंगे. तो पहले समझते हैं स्टॉक मार्केट जिसे शेयर मार्केट भी कहा जाता है वह क्या है

 


Share Market

Companys स्टॉक मार्केट के जरिए मार्केट से पैसा उठाते हैं, जब कंपनी को पैसे की जरूरत होती है तब पैसा उठाने की कंपनी के पास दो Common तरीके होते हैं. पहला लोन लेना, यानी बैंक या कहीं से पैसा उधार लेना, और दूसरा स्टॉक मार्केट के जरिए पैसा उठाना. जब कोई कंपनी स्टॉक मार्केट के जरिए पैसा उठाते हैं, यानी लोगों से पैसा उठाती है तो कंपनी पैसों के बदले लोगों को अपना Shares देते हैं. यानी लोगों को कंपनी में ओनरशिप (ownership) देते हैं.

 

इस तरह कंपनी को लोगों से पैसे मिल जाते हैं, और लोगों को कंपनी में ओनरशिप यानी हिस्सेदारी मिल जाती है. और लोग कंपनी में Part Owner बन जाते हैं

 

कंपनी के शेयर प्राइस Share Price Long-Term में कंपनी के ग्रोथ growth को फॉलो करती है. तो कंपनी लगातार अच्छा Performance करती है तो Long-Term में उसका Share Price  बढ़ती है.

तो चलिए अब म्यूचल फंड को समझते हैं.

 

Mutual Fund

Mutual Fund मतलब लोगों से इकट्ठा किया गया पैसा. म्यूचल फंड में बहुत सारे लोगों से पैसा इकट्ठा किया जाते हैं. हर म्यूचल फंड के लिए म्यूचुअल फंड कंपनी फंड मैनेजर चुनते हैं, और यह प्रोफेशनल फंड मैनेजर उस म्यूचल फंड स्कीम के जो Goals and objectives होते उसके अनुसार लोगों का पैसा इन्वेस्ट करते हैं. और वह इन्वेस्टमेंट से जो प्रॉफिट होता है और जिन लोगों ने उन Mutual fund scheme में पैसा लगाया है उन लोगों के बीच पैसा बांट दिया जाता है.

  

 

Stock Market Vs Mutual Fund

स्टॉक मार्केट एक Investment Vehicles है. जहां पैसे Investment करके कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं. वही म्यूचल फंड कोई Investment Vehicles नहीं है, बल के एक फंड है.

 जो म्यूचल फंड के गोल और ऑब्जेक्टिव के अनुसार Investment Vehicles मैं इन्वेस्ट करते हैं. For example, अगर आप Equity म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हो, तो आपका पैसा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है.

अगर आप Debt Mutual Fund मैं इन्वेस्ट करते हो तो आपका पैसा Debt instrument मैं इन्वेस्ट किया जाता है. जैसा कि Government securities, Debentures etc. 

Similarly अगर आप Real estate Mutual fund स्कीम Invest करते हो तो आपका पैसा रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया जाता है.

जब आप Directly स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हो, तब जो Share आप खरीदते हो वहीं Share आपको आप ही के नाम पर मिलते हैं. यानी उन Shares पर डायरेक्टली आपका ओनरशिप होती है.

 वहीं अगर आप म्यूचल फंड के जरिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हो, तो आप इन-डायरेक्टली स्टॉक में इन्वेस्ट करते हो.

 

क्योंकि जब आप म्यूचल फंड के जरिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हो तब उन शेयरों पर आप की Direct ownership नहीं होती. उन Shares के इन-डायरेक्ट ओनरशिप होते हो.

स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के लिए Demat Account कंपलसरी है. लेकिन म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए Demat Account कंपलसरी नहीं है.

 

आप सीधे उस म्यूचल फंड की वेबसाइट और भी कई तरीकों से म्यूचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो. 

 

जब आप स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्ट करते हो, तो कौन सा Stock खरीदना है उसे कब खरीदना है यह सारे Decision आप खुद लेते हो. और उस Stock का Analysis भी आपको खुद करना होता है.

वहीं म्यूचल फंड में, यह सारे डिसिशन उस म्यूचल फंड स्कीम के फंड मैनेजर लेते हैं. म्यूचल फंड के जरिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने पर Stock analysis, Research यह सारा काम फंड मैनेजर करते हैं. 

आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती. आपको तो सिर्फ जरूरत होती है कि आप एक अच्छे से म्यूचल फंड सिलेक्ट करके उसमें इन्वेस्ट करना.


तो आपने जाना म्यूच्यूअल फंड आपके पैसा मैनेज करती है. उसके बदले म्यूच्यूअल फंड आपसे कुछ Fees charge करते है. और यह फीस म्यूचल फंड के एक्सपेंस रेशियो पर इंक्लूडेड होती है. 

 

एक्सपेंस रेश्यो सालाना चार्ज किया जाता है. यानी अगर आप किसी म्यूचल फंड scheme में ₹100000 इन्वेस्ट कर रहे हो जिसका एक्सपेंस रेश्यो दो परसेंट है तो उसका मतलब है आप 2% fees यानी ₹2000 उस म्यूचल फंड कंपनी को Pay कर रहे हो.

यानी सालाना आपको 2 परसेंट fees उस म्यूचल फंड कंपनी को पे करनी होगी. ज्यादातर म्यूचल फंड के साथ आप ₹500 से भी एस-आई-पी शुरू कर सकते हो.

 


इसी तरह कुछ ऐसा Brokerage firme भी है जिनके साथ आप 500 या 1000 रुपए से भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हो.

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ