Subscribe Us

Header Ads

Jankari Hi Jiwan Hai हमारे स्मार्टफोन(Smartphone) के छिपे हुए फंक्शन(Function), इसके बारे में आपको आज तक नहीं पता होगा


हमारे स्मार्टफोन(Smartphone) के छिपे हुए फंक्शन(Function), इसके बारे में आपको आज तक नहीं पता होगा

Mobile Ka Full Form – Modify Operation Byte Integration Limited Energy (दूरभाष यंत्र)

1. आप मोबाइल पर Hudway नाम का एप इंस्टॉल कर ले और फिर अपने मोबाइल को कार के डैशबोर्ड पर रख दें। नेविगेशन स्क्रीन आपको अपनी कार के शीशे पर दिखाई देगी।



2. RedLaser नाम के ऐप की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट पर छपे हुए बार कोड की जानकारी को पढ़ सकते हैं। यह सिर्फ रात के वक्त ही काम करता है।

3. यदि आप अपने मोबाइल के लेंस को टेलीस्कोप के लेंस की लाइन में रखें और तस्वीर खींचने की कोशिश करें तो आपको दूर की तस्वीर भी बहुत क्लियर मिलेगी।

4. Instant Heart Rate नाम का ऐप दावा करता है कि वह आपकी दिल की धड़कन भी नाप सकता है।

5. WhatTheFont नाम के ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी टेक्स्ट को स्कैन करने के बाद यह जान सकते हैं कि उसमें किस Font का इस्तेमाल किया गया।

6. क्या आप जानते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय आप पिक्चर भी Recordकर सकते हैं?

 

7. Ruler App नाम के ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को रूलर में बदल सकते हैं।

 

8.फोन बताएगा हर चीज को बोलकर

how to use hidden accessibility features of android

आप चहते हैं कि फोन में कुछ भी करें तो आपका फोन बोलकर बताए। ऐसे में एक्से​सिबिलिटी(Accessibility) में आप टॉक बैक के विकल्प को ‘ON’ कर सकते हैं। इसे आॅन ‘ON’ करते ही फोन आपको सभी बातें बोलकर बताएगा जो आप फोन में कर रहे हैं। आपने किस बटन को प्रेस किया और कौन सा अक्षर लिखा इत्यादि। इस फीचर को आॅन‘ON’ करने के बाद आपको किसी भी चीज का उपयोग करने के लिए उसे दो बार प्रेस करना होगा। यह फीचर विशेष तौर से कम रोशनी वालों के लिए है।


9. बदल जाएगा स्क्रीन का रंग

how to use hidden accessibility features of android

एंडरॉयड स्मार्टफोन में एक खास फीचर यह भी है कि जिसके माध्यम से आप स्क्रीन पर दिखने वाले हरेक चीज का रंग बदल सकते हैं। अर्थात उल्टा रंग



        tkudkjh gh thou gSA                    





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ